आगरा: कोठी मीना बाजार मैदान में होगा झूलेलाल मेला का आयोजन, सिंधी संस्कृति और कला से परिचित कराएगा महोत्सव

स्थानीय समाचार

आगरा। कोठी मीना बाजार में 3 और 4 अप्रैल को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने जा रहा है। झूलेलाल मेला सिंधी संस्कृति, कला और खान-पान से परिचित कराएगा। जहां स्टॉलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सिंधि व्यंजनों के साथ सिंधी लोक गीत, नृत्य के साथ तीज त्योहार की भी जानकारी मिलेगी। मेले में सिंधी संतों की आकर्षक झांकियों के अलावा बाबा बर्फानी की गुफा और बाबा के बुल्डोजर की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

मेले का उद्घाटन 3 अप्रैल को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर गुरु डॉ. शंकरनाथ योगी, बाबा रंगूरामधाम के संत गुरमुखदास उदासीन करेंगे। यह जानकारी कोठी मीना बाजार के सामने स्थित सत्तोलाला फूड कोर्ड में मेले के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक हेमन्त भोजवानी, मेला संयोजक सुनील करमचंदानी, संरक्षक सुन्दरलाल हरजानी, सह संयोजक श्याम भोजवानी, प्रदीप बनवारी, उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी, मेला व्यवस्था प्रमुख सूर्यप्रकाश मदनानी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने दी।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद एसपी सिंह बघेल, बेबीरानी मौर्य, योगेन्द्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी शामिल होंगे। भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह का विशाल मंदिर, मां दुर्गा का भवन, बाबा बर्फानी की गुफा सजेगी। इसके साथ सिंधी समाज के संतों व देवी देवताओं की झांकियां सजेंगी।

4 अप्रैल को साईं लीलाशाह की भजन संध्या होगी। जिसमें इंदौर के भजन गायक जैन बंधु अपने भक्तिमय सुरों से श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबोएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेन्द्र त्रिलोकानी, कमल झावड़िया, जेके मदनानी, सुन्दर चेतवानी, लक्ष्मण भावनानी, संजय नोतनानी, हरीश लालवानी, मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी, सोनू मदनानी आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.