लोकप्रिय टीवी सो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इन दिनों प्रसारित हो रहा है। क्विज शो के इस 15वें सीजन में KBC को अपना पहला करोड़पति मिलने जा रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो में 21 साल के जसकरण सिंह करोड़पति बनने जा रहे हैं। जसकरण सिंह इस सीजन के पहले करोड़पति होंगे।
आने वाले एपिसोड क एक प्रोमो चैनल की ओर से जारी किया गया है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि जसकरण करोड़पति बनेंगे। हालांकि 7 करोड़ रुपए वो जीत पाएंगे या नहीं, इस पर दर्शकों की निगाहें रहेंगी। 7 करोड़ के सवाल पर अमिताभ बच्चन और चैनल ने सस्पेंस बनाकर रखा है।
सोनी टीवी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पंजाब के जसकरण सिंह हॉट सीट पर बैठे हैं। अमिताभ बच्चन सामने से कह रहे हैं कि उन्होंने कई प्रतियोगियों को करोड़पति बनते देखा है। इसके बाद वह 7 करोड़ रुपए के लिए 16वां सवाल पूछते हैं और दर्शकों की सांसें रुक जाती हैं।
पंजाब के खालरा के रहने वाले जसकरण UPSC अभ्यर्थी हैं और कैटरर्स के परिवार से आते हैं। चैनल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का प्रयास करेंगे या 1 करोड़ रुपए जीतकर क्विट कर देंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये एपिसोड 4 और 5 सितंबर को प्रसारित होगा।
Compiled: up 18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.