गैर शादीशुदा कपल होटल में कमरा लेकर आराम से रह सकते हैं, और इसे अपने देश में अपराध भी नहीं माना जाता, लेकिन जानकारी न होने की वजह से इसे लोग अपराध या गलत काम समझ बैठते हैं। होटल वाले भी इसे सही नहीं मानते हैं। हालांकि लोगों के दृष्टिकोण हमेशा अलग होते हैं, जिन्हें हम और आप बदल नहीं सकते लेकिन अगर कोई आपको रोके या ऐसा करने पर आप पर इल्ज़ाम लगाए तो कुछ कानून की जानकारी से आप खुद के लिए खड़े हो सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं इस सवाल के जरिए।
कपल्स का होटल में रहना नहीं है कानून अपराध
आपको बता दे कि ये बातें हम खुद से नहीं कह रहे बल्कि एक्सपर्ट्स का यही कहना है। गौरतलब है कि दो सौ अस्सी होटल और रेस्टोरेंट्स का काम संभालने वाले द होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में प्रवक्ता रह चुके भारत भूषण का कहना है कि उन्हें इस मुद्दे से जुड़े किसी भी नियम के बारे में नहीं पता। इसके इलावा दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रवक्ता ताज हसन का कहना है कि जिन कपल्स की शादी नहीं हुई होती, वे लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। इसका मतलब ये है कि ऐसे कपल्स होटल में कमरा लेकर रह सकते हैं और उन पर किसी भी तरह की क़ानूनी पाबंधी नहीं होती।
कानून में क्या है अविवाहित के लिए
भारत के किसी भी कानून में ये नहीं है कि एक अविवाहित कपल्स को देश के किसी भी होटल में रहने की अनुमति नहीं है। उनके और एक कमरे में एक साथ रहने पर कोई भी मना नहीं कर सकता। कानून ने कपल्स के होटल में रहने के लिए कभी कोई समस्या खड़ी नहीं की है, लेकिन कुछ होटल स्टाफ अविवाहित जोड़ों के लिए कभी-कभी कानून का पालन नहीं करती है। देश में ऐसे कई बेशुमार होटल हैं, जो कपल्स को एक कमरे में एक साथ रहने नहीं देते। वैलिड प्रमाण के साथ 18 साल से अधिक आयु के होटल के कमरे में एक साथ रह सकते हैं। किसी भी कानून ने इस पर बैन नहीं लगाया है और ये पूरी तरह से कपल की पसंद है।
बिना शादी के रहना आपका प्राइवेट फैसला
वहीं इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जो बिना शादी शुदा कपल्स को कमरे में रहने से रोक सकता है क्योंकि एक कमरे में साथ में रहना आपका प्राइवेट फैसला है और ये फैसला लेने से आपको कोई रोक सकता। हालांकि आप जब भी होटल में रुकें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
होटल में कमरे में रहने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
सबसे पहले तो आपकी उम्र अठारह साल से ज्यादा होनी चाहिए, तभी आप होटल रूम ले सकते हैं इसलिए होटल बुक करने से पहले इस बार का ध्यान रखें।
बता दें कि होटल में रूम लेते समय आपके पास वैलिड पहचान पत्र यानि आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए, ये बात लड़का और लड़का दोनों पर लागू होती है।
किसी और शहर में जाने की नहीं है जरूरत
कपल्स को रूम लेने के लिए किसी और शहर में जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो दूसरे शहर में रूम ले सकते हैं परंतु ये बात होटल प्रबंधकों, मालिकों और संचालकों पर ही निर्भर करती है कि आपको कमरा देना है या नहीं। फिलहाल देश ये कानून नहीं बनाया गया है, जो गैर शादीशुदा कपल को होटल में कमरा लेने से रोक दे ।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.