– मच्छरों से बचाव करने के तरीकों पर दी जानकारी
– संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी स्कूली छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक
मैनपुरी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को कन्या जूनियर स्कूल छाछा ब्लॉक सुल्तानगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर ने पहुंचकर स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया साथ ही मच्छरों से बचाव करने के तरीकों पर भी जानकारी दी ।
रवींद्र सिंह गौर ने छात्राओं को बताया कि सभी बच्चे अपने घर और घर के आसपास ध्यान रखें कि कहीं भी पानी ना भरने पाए बरसात के दिनों में छतों पर कोई पुराना बर्तन, कूलर, टायर, आदि में पानी भर जाता है उसे निकाल दें जिससे मच्छर का लारवा ना पनपने पाएं दरवाजों खिड़कियों पर जाली लगवाएं नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें।
मच्छर रोधी उपाय अपनाएं। अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा ना होने दें पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा ना होने दें कूलर गमले आदि को सप्ताहिक खाली कर सुखाएं गड्ढों में जहां पानी ईखट्टा हो उसमें मिट्टी से भर दे इसके अलावा संक्रमण रोगों से बचाव के उपाय नालियों में जलभराव रोके उनकी नियमित सफाई करें जानवर बाड़े घर से दूर रखें खुले में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। सिर्फ हाथ पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी व अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। हल्के सूती वस्त्र पहने और कमरे को ठंडा रखें।
प्रभारी डीएचईआईओ ने बताया कि सभी को मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में जानना जरूरी हैं । बुखार होने पर झोलाछाप चिकित्सक से बचे बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें। सभी बातों का अगर हम सब पालन करेंगे तो बीमारियों से हम सब बचे रहेंगे ।
यूनिसेफ के डीएमसी संजीव पाण्डेय ने बताया कि टीकाकरण बहुत जरूरी है टीकाकरण से जो इम्यूनिटी शरीर में बनती है उससे रोगों से लड़ने में बहुत मदद मिलती है गर्भ के समय से लेकर बच्चों को लगने वाले सभी टीके समय से लगवाएं बड़े बच्चे भी किशोरावस्था में टीडी का टीका लगना बहुत आवश्यक है कोरोना की माहवारी में भी टीकाकरण से जो हम लोगों को लाभ हुआ है उससे हम लोग सभी परिचित हैं ।
टीकाकरण से गर्भवती और नवजात शिशुओं की सेहत को सही रख पाने में बहुत हद तक कामयाब हुए हैं, हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि अपने घरों के आसपास अपने घर में भी पता कर ले जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हो उनको समय से टीकाकारण कराएं। लगभग 40 वर्ष पहले भारत में चेचक नामक महामारी फैली थी टीकाकरण से ही हम सफलता पाई हैं, पिछले 13 जनवरी 2011 को पोलियो नामक महामारी का अंतिम रोगी पाया गया था। यह दोनों रोग चेचक और पोलियो का भारत से संपूर्ण उन्मूलन हो गया । उन्होंने बच्चों को नियमित टीकाकरण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी l
इस मौके पर प्रधानाचार्या विनीता कुमारी ने डेंगू के बारे में जानकारी दी और डेंगू से बचाव करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं को अपने आसपास सफाई का माहौल रखने और लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा जिससे डेंगू मच्छर का लार्वा न पनपने पाएं बच्चियों के खान पान का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्कता पर जोर दिया और अंत में आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में तेज सिंह सहायक अध्यापक स्नेह लता अनुदेशक भी उपस्थित रहे।