क्लाइंबिंग प्रतियोगिता: हिजाब के बिना हिस्‍सा लेने वाली ईरान की महिला एथलीट लापता

SPORTS

एलनाज़ एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में थीं.

प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को हुआ था.
एलनाज़ ईरान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. ईरान की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता में भी हिजाब अनिवार्य है लेकिन ईरान में पिछले क़रीब एक महीने से लोग हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीबीसी पर्शियन ने सोल के उस होटल से भी संपर्क किया जहां ईरान की टीम ठहरी थी लेकिन हमें बताया गया कि टीम के सभी सदस्य सोमवार सुबह ही होटल से जा चुके हैं.

रेकाबी का पासपोर्ट और मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया है. योजना के अनुसार ईरान की टीम को बुधवार वापस देश लौटना है. ईरान ने अभी इस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

प्रतियोगिता में एलनाज़ रेकाबी ने चौथा स्थान हासिल किया था. हालांकि, वो बिना सिर ढंके ही प्रतियोगिता में शामिल हुईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर की गईं.

ईरानी अधिकारियों ने रेकाबी के बिना हिजाब प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर अभी तक टिप्पणी नहीं की है.

-एजेंसी