ईरान में महसा अमीनी नाम की महिला की हिरासत में हुई मौत के बाद शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों से जुड़े एक मामले में दो लोगों को फांसी दी गई है. उन पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की हत्या का आरोप था.
ईरान के न्याय विभाग के अधिकारियों ने मौत की सज़ा पाने वाले दोनों लोगों के नाम मोहम्मद मेहदी करामी और सैयद मोहम्मद हुसैनी बताया है.
मोहम्मद मेहदी करामी की उम्र 22 साल और सैयद मोहम्मद हुसैनी 20 साल बताई गई है.
दोनों लोगों को तेहरान के पास कराज शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान बासिज मिलिशिया के एक सदस्य की जान लेने के आरोप में दोषी करार दिया गया था.
मोहम्मद मेहदी करामी के वकील ने बताया है कि उनके मुवक्किल इस सज़ा के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे थे.
दिसंबर में बासिज मिलिशिया के लोगों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में दो लोगों को फांसी दी गई थी. उन दोनों की उम्र भी 20 साल के आस-पास थी.
Compiled: up18 News