अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि वो ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं. अमेरिकी ट्रेज़री सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं. वहीं यूरोपियन यूनियन की विदेश नीति के चीफ जोसेप बोरेल कहना है कि ब्लॉक इस पर काम कर रहा है.
ईरान ने पिछले हफ्ते इसराइल पर 300 ड्रोन और मिसाइल दागे थे. इसराइल ने लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल गिराने का दावा किया.
इसराइल ने शनिवार को अपनी धरती पर हुए हमले के बाद सहयोगियों से तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम पर पाबंदी लगाने की मांग की है.
इस कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध अक्टूबर में समाप्त हो चुके हैं. हालांकि तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन की पाबंदियां जारी रही हैं और नई पाबंदियां भी लगाई गई हैं.
एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर और उनके डिप्युटी समेत 13 लोग मारे गए. ईरान ने शनिवार को इसराइल पर किए गए हमले को एक अप्रैल की घटना की जवाबी कार्रवाई बताया है.
इसराइल ने एक अप्रैल को हुए हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इसराइल ने हालांकि सही समय आने पर ईरान के हमले का जवाब देने का दावा किया है.
-एजेंसी