एक जांच में पता चला है कि ब्रिटेन में बिकने वाले कई उत्पादों में ”फॉरएवर केमिकल्स” का इस्तेमाल हो रहा है. सौंदर्य प्रसाधन बनाने वालीं अर्बन डिके, रिवॉल्यूशन और इंगलट कंपनियां ब्रिटेन में मेकअप के जो उत्पाद बेच रही हैं उनमें ये केमिकल्स पाए गए हैं. इन केमिकल्स को पीएफ़एएस भी कहा जाता है. इनसे कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती है.
ये ब्रिटेन में अवैध नहीं हैं लेकिन पांच यूरोपीय देश इन पर शुक्रवार को पूरे यूरोप में प्रतिबंध की घोषणा कर सकते हैं. अर्बन डिके लॉरियेल की सहायक कंपनी है.
लॉरियेल ने कहा कि इन केमिकल्स को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. पीएफ़एएस तेल और पानी को टिकने नहीं देता इसलिए ये बहुत महंगे होते हैं.
ये उत्पाद को टिकाऊ बनाने और आईशेडो और लिप्सिटक्स के रंग सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल होते हैं. पीएएफ़एस के स्वास्थ्य पर प्रभावों को देखते हुए कुछ ब्रांड में अब इसका इस्तेमाल नहीं होता लेकिन ब्रिटेन में ऐसे कई उत्पाद मिलते हैं जिनमें ये केमिकल पाया जाता है.
Compiled: up18 News