Pran Pratishtha Ceremony : लखनऊ में 295 बेड रिजर्व, वेंटीलेटर-एंबुलेंस में एक्सपर्ट तैनात रखने के निर्देश

प्राण प्रतिष्ठा समारोह: लखनऊ में 295 बेड रिजर्व, वेंटीलेटर-एंबुलेंस में एक्सपर्ट तैनात रखने के निर्देश

Regional

लखनऊ । अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपात स्थिति से निपटने लिए प्रमुख अस्पतालों में करीब 295 बेड रिजर्व किए गए हैं। इसमें करीब वेंटिलेटर 50 से अधिक है। गुरुवार को प्रमुख सचिव ने तैयारियों को लेकर अफसरों संग बैठक करके जानकारी हासिल की।

बलरामपुर अस्पताल में 50 बेड रिजर्व किए गए हैं। निदेशक डॉ. एके सिंह का कहना है कि 28 वेंटिलेटर बेड हैं। जिसमें 15 वेंटिलेटर बेड रिजर्व किए गए हैं। 24 घंटे दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर बेड संख्या बढ़ाकर 150 तक की जा सकेगी। लोकबंधु अस्पताल में 30 बेड रिजर्व हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि पांच वेंटिलेटर भी हैं।

जरूरी दवाओं का स्टॉक जुटा लिया गया है। सिविल अस्पताल में 20 बेड रिजर्व हैं। सीएमएस डॉ. राजेश ने बताया डॉक्टर व स्टॉफ की ड्यूटी भी तय की गई है। एंबुलेंस एक्टिव मोड पर रहेंगी। कोई भी जरूरत होने पर एंबुलेंस फौरन रवाना होंगी। लोहिया संस्थान में 45 बेड आरक्षित किए गए हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि 15 बेड मेडिसिन, 15 सर्जरी और 15 आईसीयू बेड इमरजेंसी में रिजर्व हैं। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। केजीएमयू में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के मुताबिक 15 वेंटिलेटर बेड शामिल हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम की ड्यूटी लगा दी गई है। पीजीआई में 50 बेड हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.