उद्योग संवाद 2025: एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से उद्यमियों को उम्मीद, आगरा मांगे गारमेंट, ब्रश और खाद्य प्रसंस्करण हब

विविध

एमएसएमई पावर टॉक 2025 आज, आगरा के विकास की पटकथा लिखने की तैयारी

उद्योग संवाद: पावर टॉक 2025 के आमंत्रण पत्र का विमोचन समारोह सम्पन्न

उद्यमियों की चुनौतियाँ होंगी प्रमुख मुद्दा, टीटीजेड में राहत व ओडीओपी में नए उत्पादों की मांग

आगरा। आगरा की औद्योगिक धड़कनों को एक नई ऊर्जा देने और उद्यमियों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने के लिए उद्योग संवाद: एमएसएमई पावर टॉक 2025 का आगाज़ भव्य पोस्टर विमोचन समारोह के साथ हुआ।

मंगलवार को करकुंज रोड स्थित भगत हलवाई पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आगरा, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रहे उद्योग संवाद: एमएसएमई पावर टॉक 2025 के बारे में जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम संयोजक, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ उद्यमी और सरकार के मध्य संवाद का माध्यम बनेगा बल्कि वह मंच भी बनेगा जहां से आगरा को एक राष्ट्रीय आर्थिक शक्ति में बदलने की दिशा तय की जाएगी। 16 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे होटल होलीडे इन में राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार आगरा जिले एवं आसपास के उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे। शहर की आधा दर्जन से अधिक औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।

मंत्री राकेश सचान की उपस्थिति में जब उद्यमी अपनी चुनौतियां और सुझाव प्रस्तुत करेंगे, तब यह कार्यक्रम प्रदेश में एमएसएमई नीति के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ बन सकेगा।

संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना में आगरा से पेठा, फुटवियर और पच्चीकारी पहले ही शामिल है। अब उद्योग संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के समक्ष जरदोज़ी, ब्रश उद्योग और चांदी शिल्प को भी योजना में शामिल करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वर्तमान में हैंडलूम-कालीन को योजना में शामिल करने का प्रस्ताव और भेजा हुआ है।

चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि आयोजन में मिठाई, नमकीन ,मसाला, तेल, दाल एवं फ्लोर मिल जैसे परंपरागत लेकिन तेज़ी से बढ़ते उद्योग पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही आगरा से 40 से 50 किलोमीटर दूर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे आगरा के उद्योगों को विस्तार का नया अवसर मिलेगा।

महा सचिव अनुज सिंघल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ संवाद नहीं, बल्कि आगरा और प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए ठोस घोषणाओं का मंच बनेगा। सरकार से सकारात्मक पहल की पूरी उम्मीद है।

सचिव विकास चतुर्वेदी ने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण, जूता निर्माण और वस्त्र उद्योग जैसे गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यदि सरकार इन क्षेत्रों को अनुदान और नीति समर्थन दे, तो आगरा देश की आर्थिक राजधानी बनने की दिशा में अग्रसर हो सकता है।

लीजेंड अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगे उद्यमी

उत्कर्ष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 11 एमएसएमई उद्यमियों को ‘लीजेंड अवार्ड 2025’ से मंत्री द्वारासम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उनके दीर्घकालिक योगदान, नवाचार, और सामाजिक उत्तरदायित्व को मान्यता देने हेतु प्रदान किया जाएगा।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी