बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रजत पदक हासिल किया है. फ़ाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 9 रन से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में भारतीय टीम तीन गेंद शेष रहते हुए सभी विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी.
हालांकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने मात्र 34 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.
इससे पहले रविवार को न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड की महिला टीम को आठ विकेट से हराकर कांस्य पदक जीता था. ल
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट
यह पहला मौका रहा जब कॉमनवेल्थ खेलों में महिला क्रिकेट खेला गया है. इसी के साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों में 24 साल के बाद क्रिकेट की वापसी भी हुई.
इससे पहले 1998 के कुआलालम्पुर कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष क्रिकेट के मुक़ाबले हुए थे, तब 50 ओवरों के मैच में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूज़ीलैंड की टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था.
-एजेंसी