कच्छ के जल क्रांतिकारी दामजीभाई एन्करवाला पर भारतीय डाक का विशेष डाक टिकट जारी

विविध

अहमदाबाद: कच्छ के जल क्रांतिकारी और ‘जल योद्धा’ के रूप में विख्यात Damjibhai Enkarwala के सामाजिक और ऐतिहासिक योगदान को सम्मान देते हुए India Post ने उनके नाम पर एक कस्टमाइज़्ड डाक टिकट (माई स्टैम्प) जारी किया। यह डाक टिकट 29 दिसंबर 2025 को India Post Ahmedabad Circle कार्यालय, अहमदाबाद में आयोजित समारोह में जारी किया गया।

समारोह में गुजरात परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी. सावळेश्वरकर तथा उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से डाक टिकट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं सुरेख रेघुनाथेन, सौराष्ट्र ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हार्दिक मामानिया, ट्रस्टी संजयभाई डी. शाह और अतुल डी. शाह, कच्छमित्र के संपादक दीपक मांकड़ तथा महाप्रबंधक मुकेश ढोलकिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी. सावळेश्वरकर ने कहा कि डाक टिकट केवल संचार का माध्यम नहीं होते, बल्कि वे देश की संस्कृति, इतिहास, विज्ञान और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रीय गौरव और विरासत को सुदृढ़ करते हैं।

दामजीभाई एन्करवाला का जीवन कच्छ के सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा है और उनकी जीवन-दृष्टि से युवाओं को मातृभूमि के प्रति कर्तव्यबोध की प्रेरणा लेनी चाहिए।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दामजीभाई एन्करवाला ने कच्छ के जल प्रबंधन में अमूल्य योगदान दिया। एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ वे समर्पित समाजसेवी थे। ‘जल योद्धा’ के रूप में जारी यह डाक टिकट उनके व्यक्तित्व, संघर्ष और समाज के प्रति योगदान को देश-विदेश में आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि डाक टिकट एक नन्हा राजदूत होता है, जो दुनिया भर में घूमकर भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत की कहानी कहता है।

सौराष्ट्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अतुल डी. शाह ने भारतीय डाक का आभार व्यक्त करते हुए अपने पिता दामजीभाई लालजीभाई शाह–एन्करवाला (1937–2023) के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कच्छ में जन्मे दामजीभाई का सपना चिकित्सक बनने का था, लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ में व्याप्त जल संकट ने उन्हें समाजसेवा की ओर प्रेरित किया। जल समस्या को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए निरंतर प्रयास किए, जिनके परिणामस्वरूप सूखा-ग्रस्त कच्छ तक नर्मदा जल पहुँच सका और लाखों लोगों के जीवन में स्थायी परिवर्तन आया।

सौराष्ट्र ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हार्दिक मामानिया ने दामजीभाई एन्करवाला के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। ट्रस्टी संजयभाई डी. शाह, कच्छमित्र के संपादक दीपक मांकड़ और महाप्रबंधक मुकेश ढोलकिया ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के विविध पहलुओं को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में सीनियर पोस्टमास्टर अल्पेश आर. शाह, सहायक निदेशक एन. एन. रावल, किंजल शाह, मिरल खमार, सहायक अधीक्षक विजयालक्ष्मी, जलदीप गोहेल, धवल बाविसी, बिरंग शाह, भाविन प्रजापति, रमेश जी पटेल, दीक्षित रामी, धारा कापड़िया सहित बड़ी संख्या में डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक हार्दिक गढ़वी ने किया।