इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का ख्वाब रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन युवाओं ने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12वीं परीक्षा पास की है और जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके लिए यह एक गोल्डन चांस साबित हो सकता है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। युवा ध्यान दें कि केवल वही अप्लाई कर सकते हैं जो अविवाहित हैं।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 90
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया- 22 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 21 सितंबर 2022
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले युवा ध्यान दें कि उनकी उम्र 16.5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 19.5 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए युवाओं के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। साथ ही जेईई मेन में शामिल हुआ होना चाहिए।
कमीशन
इन पदों पर चयनित होने के बाद युवाओं को 5 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें 4 सालों का कोर्स करवाया जाएगा और इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद युवाओं को लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
जो भी उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट होंगे उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद जो भी उम्मीदवार एसएसबी इंटरव्यू में सफल होंगे उन्हें मेडिकल एग्जाम देना होगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
-एजेंसी