एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी, पाक के ड्रोन हमलों का भारत ने दिया करारा जबाब

National

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान में किए जा रहे ड्रोन हमलों का भारत ने करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की आर्मी ने सुबह-सुबह खुद दावा किया है कि उनके चार एयरबेस को निशाना बनाया गया है। बताया जाता है कि भारत ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी और सियालकोट एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलों को दाग कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है।

हालांकि भारत की सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ऐसे में यह वेबसाइट भी इस खबर की पुष्टि नहीं करती है। भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग आज (शनिवार) को 10 बजे है। इसमें भारतीय सेना क्या कहती है, वह अहम है। हाल के दिनों में भारतीय फौज और भारत के बारे में झूठ परोस कर इसकी छवि धूमिल की जा सके। भारत का एक्शन सिर्फ आतंकवादियों और उसके ठिकानों के खिलाफ है।

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने बीते 24 घंटों में 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि उनके चार एयरबेस को निशाना बनाया गया है। हालांकि, भारत ने अब तक ये हमला करने की पुष्टि नहीं की है।

पाकिस्तान ने भारत के रिहाइशी इलाकों में अटैक शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम किया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुरयान उल मर्सूस लॉन्च किया। पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के फॉरवर्ड ठिकानों और शहरों को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारत ने रावलपिंडी सहित पाकिस्तान के अहम एयरफोर्स बेस को टारगेट किया। इंडियन एयरफोर्स के एसेस्ट्स सुरक्षित हैं। पाकिस्तान में बीती रात भारत के 26 ठिकानों पर अटैक किया है। सारे अटैक नाकाम रहे।

श्रीनगर में दो तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। सेना ने श्रीनगर में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं। राजौरी में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है लगातार धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। उधर एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक 3 एयरबेस पर 6 मिसाइल दागी गई है, जिससे एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के नूर खान, मुरीद और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया गया है।

-साभार सहित