वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की जगह एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। तारीख जरूर बदली है, लेकिन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। नवरात्रि के मद्देनजर बीसीसीआई ने आईसीसी की सहमति से यह फैसला लिया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ और भी बड़े बदलाव हुए हैं। सारे बदलावों का ऐलान आज ही कुछ देर बाद किया जा सकता है।
दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नौ दिन तक चलने वाला यह महापर्व गुजरात में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहेगा। ऐसे में एक साथ लाखों लोगों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को पहले ही चेता दिया था। जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड नई तारीखों पर सोच-विचार कर रहा था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.