भारत और अमेरिका ने लाल सागर में जहाज़ों की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने के सवाल पर बातचीत की है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जर्मनी में म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के इतर लाल सागर में जहाजों की सुरक्षित यात्रा पर चर्चा की.
दोनों मंत्रियों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे इस अशांत क्षेत्र आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के मामले में भारत और अमेरिका मिलकर काम कर सकते हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ”ब्लिंकन और जयशंकर ने लाल सागर में जहाजों की स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित करने पर चर्चा की.”
बयान के मुताबिक़ दोनों ने मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की भी चर्चा की. पिछले साल नवंबर से ही लाल सागर में यमन के हूती विद्रोही जहाजों को निशाना बना रहे हैं.
अमेरिका ने इन विद्रोहियों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई भी की है. ब्लिंकन और जयशंकर की ये बैठक अमेरिका की ओर से भारत को हथियारों से लैस 31 एमक्यू-93बी ड्रोन देने की सहमति के बाद हुई है.
-एजेंसी