दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज विपक्षी पार्टियों के जो नेता एकत्र हुए उनमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT),आप, सपा, एनसीपी (शरद गुट) टीएमसी, सीपीआई-एम समेत कई दलों के प्रमुख मौजूद थे। सबका दावा था कि वो लोकतंत्र बचाने के लिए इस मंच पर एकसाथ आए हैं।
इसी मंच से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का संदेश पढ़कर सुनाया। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल एक शेर हैं। वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। केजरीवाल की पत्नी ने बताया कि सीएम ने 6 गारंटी भी दी है और कहा है कि इन्हें 5 साल में पूरा भी किया जाएगा। सुनीता ने आगे कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि वह दिल्ली को उसका हक दिलाएंगे।
यूं तो इस विपक्षी महाजुटान में एक से एक दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं लेकिन सुनीता केजरीवाल इस मैदान में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद से वह तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुकी हैं। आज भी उन्होंने दिल्ली के सीएम का लिखा संदेश पढ़कर बताया जिसमें 6 गारंटियां भी शामिल की गई हैं। इन 6 गारंटियों को अगले 5 साल में पूरा करने की बात केजरीवाल ने कही है। इन 6 गारंटियों में सबको मुफ्त इलाज, सभी घरों को बिजली और अच्छी शिक्षा शामिल है।
आपके केजरीवाल शेर हैं…
इंडिया अलायंस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके अपने केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहूंगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया?
क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे लंबे समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.