शुरुआती रुझानों में पक्ष-विपक्ष में तगड़ी रस्सा कसी, यूपी में सपा ने किया बड़ा उलटफेर

Regional

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है, अब तक आए रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। हालांकि, देश के सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए को झटका लगता नजर आ रहा है।

सुबह 9;45 तक सभी सीटों पर रुझान

एनडीए: 255 सीटों पर आगे

इंडिया गठबंधन: 240 सीटों पर आगे

अन्य: 24 सीटों पर आगे

सुबह 9;45 तक उत्तर-प्रदेश की 80 सीटों पर रुझान

एनडीए: 35 सीटों पर आगे

इंडिया गठबंधन: 44 सीटों पर आगे

अन्य: 1 सीटों पर आगे