बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

National

संसद में पीएम मोदी मंगलवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए। निर्मला सीतारमण ने जैसे ही अपने बजट भाषण में बड़े ऐलान शुरू किए, पीएम मोदी ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया। उनके चेहरे पर बजट की घोषणाओं को लेकर खुशी साफ झलक रही थी। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा, वे चाहे किसी भी धर्म या जाति से हों, कोई भेदभाव नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

9 अहम क्षेत्रों पर सरकार का जोर

लोकसभा में बड़े ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट में सरकार 9 अहम क्षेत्रों पर जोर दे रही है। इनमें रोजगार, कौशल विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और नेक्स्ट जेनरेशन के लिए सुधार शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों में तेजी से विकास कर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सरकार इन सभी प्राथमिकताओं को पूरी गंभीरता से ले रही है और इनके लिए पूरी तैयारी भी कर रही है। इसके साथ ही सरकार कृषि के क्षेत्र में भी बड़ी योजनाएं बनाने में जुटी है।

कृषि रिसर्च में सुधारों पर जोर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का जोर कृषि रिसर्च में सुधारों पर होगा। उच्च पैदावार वाली फसलों की 9 किस्में लेकर आएगी। इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम किया जाएगा। कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए 32 फसलों की 109 किस्में लाई जाएंगी। इसके अलावा देश के 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा।

Compiled by up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.