राजस्थान में बेखौफ अपराधी, तस्कर को पकड़ने गई नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, कई अधिकारी घायल

Regional

राजस्थान में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है। ताजा मामला चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है, जहां अफीम तस्करों को पकड़ने गई नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को ही टक्कर मार दी गई।

इस घटना में टीम ने दो अधिकारी घायल हो गए। वहीं तस्करों ने टीम पर फायरिंग भी कर दी, जिसमें नीचच का एक अधिकारी घायल हो गया। वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नीमच के नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना मिली कि गुजरात नंबर प्लेट की एक कार से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडाचूरा बाड़मेर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही नारकोटिक्स की टीम एक्टिव हो गई।

उन्होंने चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन नेशनल हाइवे पर स्थित नारायणपुर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक कार टोल प्लाजा के पास पहुंची। नारकोटिक्स के अधिकारियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया।

नारकोटिक्स अधिकारियों के रोकने के बाद भी कार चालक ने वाहन को रोका नहीं और टोल प्लाजा पर ही खड़ी नारकोटिक्स विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद तस्कर फरार हो गया, वहीं वाहन चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। कार की तलाशी में 17 बैग मिले, जिसमें 345 किलो 940 ग्राम डोडाचूरा मिला। इस पूरे मामले की जांच जारी है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.