एक और बड़े एक्शन की तैयारी में भारत, खालिस्‍तानियों का OCI कार्ड होगा रद्द

National

भारतीय संस्थानों पर हमले के बाद सख्ती की तैयारी

हाल के दिनों में विदेशों में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों के हमले के बाद भारत ने यह ठोस कदम उठाया है। प्रदर्शन करने वालों के OCI कार्ड रद्द हो सकते हैं। हिंसा करने वालों पर भारत में कानूनी कार्रवाई होगी। खालिस्तानी आतंकी और प्रदर्शनकारियों के बारे में भारत के सभी एयरपोर्ट पर जानकारी दी जाएगी।

खालिस्तानियों ने पिछले महीने कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय संस्थानों और दूतावास पर हमला करने वाले खालिस्तानियों की जानकारी भारत ने इन देशों के भी दे दी है। यही नहीं, इन प्रदर्शनकारियों की लिस्ट भी तैयारी की जा रही है।

NIA ने आतंकियों की नई लिस्ट भी जारी की

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी NIA ने खालिस्तानी आतंकियों की एक नई लिस्ट जारी की गई है। इनमें कुल 19 नाम हैं। इनमें ब्रिटेन में रहने वाले 7 , अमेरिका में रहने वाले 5 खालिस्तानी शामिल हैं। ये वो 19 लोग हैं जो विदेश में रहकर भारत के खिलाफ एंटी इंडिया प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। बता दें कि सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद यह नई लिस्ट जारी की गई है।

Compiled: up18 News