‘मन की बात’ में मोदी ने युवाओं से किया नेशनल क्रिएशन अवार्ड प्रतियोगिता से जुड़ने का आग्रह

Exclusive

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘दो दिन पहले मैं वाराणसी में था और वहां मैंने एक शानदार फोटो प्रदर्शनी देखी। काशी और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं ने जो तस्वीरें कैमरे में कैद की हैं, वो कमाल की हैं। उनमें कई तस्वीरें तो मोबाइल से ही ली गई हैं। सच में, आज हर कोई जो मोबाइल रखता है, वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गया है। सोशल मीडिया ने भी लोगों के हुनर और प्रतिभा दिखाने में काफी मदद की है। भारत के हमारे युवा कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में कमाल का काम कर रहे हैं!’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज के समय देश के युवाओं जो कंटेंट बना रहे हैं, उनकी आवाज बहुत ज़ोरदार हो गई है। उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिए, देश में ‘राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड’ शुरू किया गया है… यह प्रतियोगिता MyGov पर चल रही है और मैं सभी कंटेंट क्रिएटर्स को इसमें शामिल होने का आग्रह करता हूँ। अगर आप भी ऐसे ही दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं, तो उन्हें ज़रूर राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड के लिए नामांकित करें।’

राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड क्या है?

भारत सरकार ने डिजिटल कलाकारों और सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों के काम को सम्मानित करने और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ‘राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड’ की शुरुआत की है। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाएगा जो सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं और सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने का काम कर रहे हैं।
इस पुरस्कार में शामिल हो सकता है कोई भी व्यक्ति जिसने अपना कंटेंट सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया है। आप खुद को भी नामांकित कर सकते हैं और अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर को भी विभिन्न श्रेणियों में नामांकित कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

वेबसाइट पर जाएं: https://innovateindia.mygov.in/
पुरस्कार चुनें: ‘National Creators Award’ टैब पर क्लिक करें और ‘Nominate Now’ विकल्प चुनें।
जानकारी भरें: जरूरी सभी विवरण भरें, जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर आदि।
OTP से लॉगिन करें: ‘OTP के साथ लॉगिन करें’ टैब पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे सत्यापन के लिए दर्ज करें।
डैशबोर्ड खोलें: सत्यापन सफल होने के बाद, आपके खाते का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। ‘Nominate’ Button बटन पर क्लिक करें।
क्या हैं शर्तें?
इस अवॉर्ड के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
आपने अपना कंटेंट किसी एक या अधिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होना चाहिए, जैसे कि Instagram, YouTube, Twitter, LinkedIn, या Facebook।
आपका कंटेंट हिंदी या किसी अन्य भारतीय भाषा में हो सकता है।
आप स्वयं अपने को अधिकतम तीन श्रेणियों में नॉमिनेटेड कर सकते हैं। दूसरों को नॉमिनेटेड करने वाले सभी 20 श्रेणियों में नामांकन कर सकते हैं।

-एजेंसी