महाकुंभ में एआई-से लैश कैमरों से की जा रही श्रद्धालुओं की गिनती, हर घंटे मिलता है आंकड़ा

Regional

प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती पूरे क्षेत्र में लगाए गए एआई-से लैश कैमरों का उपयोग करके की जा रही है। संगम क्षेत्र के भीतर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर रणनीतिक रूप से हजारों ऐसे कैमरे लगाए गए हैं।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, मेला क्षेत्र में 745 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो नागवासुकी, झूंसी, फाफामऊ, सलोरी, परेड, दारागंज, संगम और अरैल और सोमेश्वर घाट, नैनी तक फैले हुए हैं। ये कैमरे पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की हर घंटे गिनती कर के आँकड़े देते रहते हैं।

इनके अलावा, प्रयागराज शहर में आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में अन्य सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर में लगभग ऐसे 720 कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही यातायात का संचालन, भीड़ प्रबंधन और अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रमुख स्थानों पर 1,100 अस्थायी कैमरे लगाए गए हैं।

यह प्रणाली सुबह तीन से शाम सात बजे तक काम करती है, क्योंकि इस दौरान ज़्यादातर श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं। लोगों की संख्या की सटीकता के बारे में पंत ने कहा कि यह लगभग 95% विश्वसनीय है।

गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि महाकुंभ 2025 में 7 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने का कथित आंकड़ा अतिरंजित प्रतीत होता है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.