यूपी के कानपुर में नेता जी ने हॉस्पिटल के वार्ड को ही बना डाला बीजेपी कार्यालय, बैनर लगा कर मीटिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल

Regional

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले से भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां के एक अस्पताल के एक वार्ड को ही भाजपा का दफ्तर बना दिया गया है। वार्ड में भी भाजपा का बैनर लगा है। बैनर के सामने बेड पर भाजपा की उत्तर ईकाई के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित अपना फैक्चर पैर फैलाए बैठे हैं।

उनके अगल बगल मौजूद मरीजों के अन्य बेड पर भी भाजपा के नेता और पदाधिकारी सवार हैं। यह लोग अनिल दीक्षित का हालचाल लेने नहीं बल्कि जिलाध्यक्ष की बुलाई बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि भाजपाइयों के इस तरह से वार्ड में पहुंचने से अन्य मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आम लोगों के लिए एक मरीज के साथ केवल दो तीमारदार वाला नियम यहां क्यों नहीं लागू हुआ, इस पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

दरअसल पिछले दिनों अनिल दीक्षित घर की सीढ़ियों से फिसल गए थे और कूल्हे और पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा की तरफ से आंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल तक कई अभियान चलाने का निर्देश मिल गया। बीमार और चोटिल होने के कारण अनिल दीक्षित चाहते तो किसी और को जिम्मेदारी देते हुए भाजपा के दफ्तर में बैठक बुला सकते थे। लेकिन उन्होंने अस्पताल के वार्ड को ही दफ्तर बना दिया।

नेताओं और पदाधिकारियों को अस्पताल में ही बैठक के लिए बुला लिया। वार्ड पूरी तरह से भाजपा का दफ्तर दिखाई दे, इसकी भी तैयारी कर ली गई। जिस बेड पर भाजपा जिलाध्यक्ष भर्ती थे, उसके ऊपर ही भाजपा कानपुर महानगर उत्तर का बैनर भी लगा दिया गया। बिना अन्य मरीजों और उनके तीमारदारों का ध्यान रखे भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को वहां बुलाया गया और बैठक का दौर चलता रहा।

जिलाध्यक्ष ने अपने बेड से ही आठ साल के आयोजनों के लिए नेताओं को जिम्मेदारी बांटी। कुछ लोग इस दौराान लगातार मोबाइल से वीडियो और फोटो भी लेते रहे। यही वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग पूरी कवायद को कई नजरिए से देख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पूरा मामला हाईकमान की नजर में नंबर बढ़ाने का है तो कुछ लोग आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर अभी से दावेदारी से भी जोड़ रहे है।

बैठक में केवल औपचारिकताएं नहीं निभाई गई हैं। बल्कि कई फैसले भी हुए हैं। जिलाा मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने इन फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि योगी सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के उत्सव अभियान का संयोजक अवधेश सोनकर और सहसंयोजक अनुपम मिश्रा को बनाया गया है। लाभार्थी मेला की सतेंद्र पांडे, जन्मेजय सिंह, घर-घर संपर्क की वीरेश त्रिपाठी, विनय पटेल, भाजपा स्थापना दिवस की अवधेश सोनकर, अभिनव दीक्षित, विकास गोष्ठी की जितेन्द्र शर्मा,आकाश शुक्ल, बाइक रैली की शिवांग मिश्रा, सोनू राठौर, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की अनुपम मिश्र, महिला जनसंपर्क की पूनम कपूर, सरोज सिंह, अंबेडकर जयंती की जिम्मेदार धीरज बाल्मीकि, विनोद सोनकर को दी गई है।