पटनाः कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार पहुंचे। उन्होंने हाथ में लाल रंग की संविधान की किताब लेकर भाषण दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम जाति जनगणना के मुद्दे को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने बिहार में हुई जनगणना को फेक (फर्जी) बताया। राहुल ने कहा कि ये फेक जाति जनगणना है। जाति जनगणना से सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने लिस्ट निकाली सत्ता से सिस्टम में आरएसएस किसको डाल रहा है। आपके लोग नहीं है। धन 90 अफसर बांटते हैं। आपकी आबादी कम से कम 50 फीसदी है। 50 से कम नहीं है। दलितों की 15 फीसदी है। आदिवासियों की 8 फीसदी है। इसीलिए तो हम यहां आए हैं.. 90 में से तीन ओबीसी वर्ग के हैं। हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपये खर्च करती है। ओबीसी वर्ग पांच रुपये का निर्णय लेते हैं।
राहुल गांधी ने केंद्र और बीजेपी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले रात को दिल्ली में एम्स गया। मेट्रो स्टेशन में वहां छह सात सौ लोग लेटते हैं। किसी को कैंसर हुआ है। किसी को सांस लेने में दिक्कत है। पूरा का पूरा सिस्टम चाहे अस्पताल हो, बिजनेस का सिस्टम हो, उसमें आपके लोग नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालिए। अंबानी, अडानी इनको देश की सरकार पूरा का पूरा धन पकड़ा रहा है। सारा का सारा धन 500 लोगों को पहुंचाया जा रहा है। इन पांच सौ लोगों में एक दलित, एक पिछला, एक आदिवासी का नाम दिखा दो। इनके मैनेजमेंट में एक पिछड़ा, एक आदिवासी, एक माइनरिटी का नाम दिखा दो।
राहुल ने आरएसएस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि ये आजादी का नतीजा नहीं। मोहन भागवत के मुताबिक आजादी तो मिली नहीं। अंबेडकर, महात्मा गांधी और बुद्ध की सोच को मिटाने लगे हैं। आप मुझे बताओ कि इस किताब में कहां लिखा है कि हिंदुस्तान का पूरा धन दो तीन आदमियों के हाथ में जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से हम आंकड़ा चाहते हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा में और विधानसभा में काफी अंतर है। एक करोड़ लोगों ने विधानसभा में वोट दिया जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं दिया, हम जानना चाहते हैं यह कौन लोग है। इलेक्शन कमीशन हमें वोटर लिस्ट देने को तैयार नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि अगला चुनाव बिहार में है। कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बिहार में बीजेपी और आरएसएस लड़ेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आप बब्बर शेर और टाइगर हो, तैयार हो जाओ, बीजेपी और कांग्रेस के विचारधारा को बिहार में हराना है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.