पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि साल 2019 के दौरान पूर्व सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन और सालों के लिए आगे बढ़ाकर उन्होंने ‘भारी ग़लती’ की.
पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख ने कहा कि जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना बहुत बड़ी गलती थी, सेना में किसी को एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए.
उनका दावा है कि सेना प्रमुख के रूप में कार्यकाल का विस्तार मिलने के बाद जनरल बाजवा ने अन्य दलों के साथ बातचीत शुरू कर दी थी और ये भी संभव है कि जनरल बाजवा द्वारा सहयोगी दलों को कुछ आश्वासन दिया गया था.
उन्होंने कहा, “जिस तरह से पीएमएल-एन और अन्य लोगों ने विस्तार के लिए मतदान किया, उसके बाद मुझे लगा कि उन्होंने पीएमएल-जी के साथ भी बात करना शुरू कर दिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने पीएमएल को भी कुछ आश्वासन दिया होगा. वह सभी को आश्वासन देते रहे. जब जनरल फैज़ को हटाया गया तो यह साफ़ हो गया कि उन्होंने मुझे हटाने का फ़ैसला कर लिया है.”
इमरान ख़ान ने कहा कि साढ़े तीन साल बाद उन्हें पहली बार अहसास हुआ कि जनरल बाजवा पर भरोसा करना उनकी कमज़ोरी थी.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता था देश को बचाने के लिए हमारे हित समान हैं इसलिए वो जो कहते थे, मैं मान लेता था. मुझे नहीं पता था कि मुझे कैसे धोखा दिया गया, मुझसे कैसे झूठ बोला गया.”
Compiled: up18 News