आगरा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, ड्रग विभाग और थाना ताजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मेवाती नगला क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित और संदिग्ध दवाएं बरामद की। जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान गोदाम से ट्रेमाडोल, अल्प्राजोल और पैरासिटामॉल जैसी दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। टीम ने पीबी जोलाम . 5, कोबाटा जोल, सायमो डेक्स प्लस और कोंविटा जेल 100 एसआर जैसी अन्य दवाएं भी बरामद की। बरामद सभी दवाएं रिवेंटिस हेल्थकेयर हिमाचल बद्दी में निर्मित बताई जा रही हैं। दवाओं के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए।
खबरों में कहा गया है कि छापेमारी से ठीक पहले दवा माफिया पप्पू मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गोदाम के मालिक इदरीस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
तालाब में फेंक दिया मेडिसिन का मलबा
इस बीच थाना खंदौली क्षेत्र के रामनगर में खंड विकास कार्यालय के सामने मकान के पीछे तालाब में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिसिन का मलबा फेंक दिया गया। तालाब में खाली दवा की शीशियां, एक्सपायरी दवा, सैंपल की दवा, सूई सहित मेडिसिन से जुड़ी अन्य सामाग्रियां फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण जीतू माहोर, दिनेश, विष्णु, आदि ने कहा कि तालाब पूरी तरह से दवा से भर दिया गया है। बन्दर दवा को तालाब से उठा कर सड़क पर छत पर छोड़कर जा रहे है। पूरे खरंजे पर दवा ही दवा बिखर गयी है। छोटे-छोटे बच्चे दवा से खेल रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा गलत काम करने वालों की जाँच की जाए।