ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुभंकर जारी किए हैं. हालांकि अभी इसे कोई नाम नहीं दिया गया है और आईसीसी ने दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स से इनके नाम सुझाने को कहा है. क्रिकेट फैन्स से 27 अगस्त तक शुभंकर के नाम भेजने को कहा गया है.
इससे पहले शनिवार की शाम को आईसीसी ने एक समारोह के दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुभंकर जारी किए. ये शुभंकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप कप्तानों यश धुल और शेफ़ाली वर्मा की मौजूदगी में गुरुग्राम में जारी किए गए. मस्कट में महिला और पुरुष क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते दो एनिमेटेड कैरेक्टर हैं.
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने मस्कट के अनावरण पर कहा कि हमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले इस शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि ये शुभंकर हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं और यह अगली पीढ़ी से क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने का आईसीसी का एक अहम प्रयास है.
Compiled: up18 News