क्रिकेटर मेहर छायाकार पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने 14 साल का प्रतिबंध लगाया है. उन्हें ICC के भ्रष्टाचार-रोधी ट्राइब्यूनल ने आईसीसी और कनाडा क्रिकेट के सात नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है. जिसके बाद उन्हें 14 साल के लिए सभी क्रिकेट फॉर्मेट में खेलने से बैन कर दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी छायाकार ने अप्रैल 2019 में ज़िम्बाब्वे बनाम यूएई सीरीज और 2019 में कनाडा में जीटी20 मैच में नियमों का उल्लंघन किया था.
आईसीसी के इंटिग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने बताया, “हमने पहली बार मेहर को 2018 में अजमान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने में शामिल पाया था. क्रिकेट में लागातार भ्रष्टाचार फैलाने की उनकी संलिप्तता के कारण उन पर एक लंबा प्रतिबंध लगा है.”
-एजेंसी