राणा सांगा पर अपने बयान पर कायम हूं, माफी नहीं मांगूंगा: सपा सांसद रामजी लाल सुमन

Politics

आगरा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने आवास पर किये गये बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वे राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता।

सांसद सुमन ने दिल्ली में ‘पीटीआई वीडियो’ से यह बात कही। सांसद सुमन का कहना था कि उनके घर पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया गया। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंन जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है और वे अपने बयान पर कायम हैं।

इसके साथ ही सुमन ने राज्यसभा के उप सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

ज्ञातव्य है कि राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से ही सांसद सुमन दिल्ली में हैं। विगत दिवस उनके आवास पर हुए बवाल के बाद भी वे अभी दिल्ली से आगरा नहीं लौटे हैं।

ईद के बाद प्रदर्शन करेगी सपा

इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, हम सरकार को हिला देंगे… यदि रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ईद के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा. सामंतवादी ताकतों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा… क्या रामजीलाल सुमन की जगह उनके समाज का कोई होता तो वे हमला करते? रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करना पूरे दलित समाज पर हमला है