मायावती के फैसलों से आहत दिग्गज ब्राह्मण नेताओं ने छोड़ा बसपा का साथ

Politics

अमेठी लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बसपा को बड़ा झटका लगा है। बसपा के कद्दावर नेता राम लखन शुक्ला व राजीव शुक्ला ने दर्जनों समर्थकों के साथ त्याग पत्र दिया है। दोनों नेता जनाधार वाले नेता बताए जाते हैं। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है, कि ये दिग्गज ब्राह्मण नेता जल्द ही अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

बता दें कि आगामी 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस के लिए काफी लाभदायक साबित होता दिखाई पड़ रहा है। अमेठी में बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लिए गए फैसलों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा नेता ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती को भेज दिया है।

बसपा नेता के समर्थन में गौरीगंज विधानसभा के सचिव पवन कुमार मिश्र,अब्दुल कमर अमेठी विधानसभा के पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला, अमेठी विधानसभा के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा और बसपा के पूर्व जिला उपाद्यक्ष हरिओम मिश्र ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

25 साल तक किया सेवा

बसपा पार्टी से त्यागपत्र देने वाले बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों पार्टी की सेवा कर रहा था, लेकिन, अब बसपा अपने रास्ते से भटक गई है। बसपा अध्यक्ष ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी और कोऑर्डिनेटर बनाया थ,लेकिन, उन्हें सभी दायित्यों से मुक्त कर दिया गया है। आकाश आनंद को पद मुक्त किये जाने से उन्हें काफी आघात लगा है। जिस कारण पार्टी की सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

बीजेपी नेता ने छोड़ा कमल का फूल

बसपा राम लखन शुक्ल के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य और मौजूदा भाजपा नेता नरेश चन्द्र उपाध्याय उर्फ दीपू ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दीपू ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। अचानक ब्रह्मण नेताओं के त्याग पत्र से अमेठी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे है, कि यह नेता जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.