हिमाचल प्रदेश के ऊना में भीषण अग्निकांड, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Regional

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का एक परिवार करीब एक महीना पहले ही मेहनत मजदूरी करने के लिए इस जगह पर आया था और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया। सर्दी ज्यादा होने के चलते शनिवार रात परिवार के लोगों ने झोपड़ी के अंदर सेंकने के लिए आग जलाई थी। संभवत: इसी आग के चलते उनकी झोपड़ी में आग भड़क गई।

देखते ही देखते अग्नि ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आसपास की दो अन्य झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान झोपड़िया में सो रहे विजय शंकर, उनकी पत्नी सुमित देवी, 9 महीने का बेटा अंकित और विजय शंकर की साली 5 वर्षीय नैना आग की जद में आ गए।

जब तक प्रवासी श्रमिक कुछ समझ पाते और इन लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर पाते तब तक सुमित देवी नैना और अंकित की मौत हो चुकी थी।

एक को अधजली हालत में बाहर निकाला

कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिकों ने घायल विजय शंकर को अधजली हालत में बाहर निकाला। उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में उपचाराधीन कराया गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को इस अग्निकांड की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.