यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस और कार में भंयकर टक्कर के बाद लगी आग, पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत

Regional

उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना महावन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर स्विफ्ट डिजायर में टक्कर हो गई। इस टक्कर से बस और कार दोनो आग के गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा की तरफ से नोएडा जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरढी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार उसमें जा टकराई। बस औऱ कार में टक्कर होने की वजह से डीजल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कार सवार पांच लोगो को बाहल निकल कर अपनी जान बचाने का मौका ही नहीं मिला। कार में सवार पांचों लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई।

वहीं बस में आग लगने पर उसमें सवार सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बस सवार कुछ यात्री घायल हुए बहै जिनका इलाज पास के हॉस्पिटल में चल रहा है।
खौफनाक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। फिलहालमृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

-एजेंसी