Watch Viral Video: आगरा नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा, कोहरे की चपेट में आएं दर्जन से अधिक वाहन, ट्रक में लदे मुर्गों की मची लूट

आगरा नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा, कोहरे की चपेट में आएं दर्जन से अधिक वाहन, ट्रक में लदे मुर्गों की मची लूट

Regional

आगरा नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात कोहरे की वजह से दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।

हादसा होने के बाद एक ट्रक में डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे थे जिन्हें स्थानीय लोग लूट कर ले गए। मुर्गों की लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है हर किसी के हाथ में कई-कई मुर्गे हैं। कोई बोरों में मुर्गों को भर कर ले जाता नजर आ रहा था तो कोई झोले में। मुर्गों की इस लूट का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुए वाहनों में छह ट्रक, दो बस और एक आटो और कार समेत करीब सोलह वाहन आपस में टकराने से भीषण हादसा हो गया। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने मुर्गो को लुटना शुरु कर दिया। लूट का यब सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मुर्गे लूटने वाले लोग वहबां से भाग खड़े हुए।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.