सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए होम म‍िन‍िस्‍ट्री ने तैयार किया खास साइबर विंग

National

चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय का आई4सी विंग यानि इंडियन साइबर क्राइम कंट्रोल एंड कार्डिनेशन विंग ने डीप फेक, भ्रामक पोस्ट और फेक वायरल मैसेज को सोशल मीडिया से हटाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की खास टीम बनाई है.

फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम या दूसरे किसी सोशल मीडिया साइट पर अगर कोई खतरनाक कंटेंट डाला जाएगा तो उस कंटेंट को हटाने के लिए होम म‍िन‍िस्‍ट्री का I4C विंग सोशल मीडिया प्रोवाइडर को तुरंत बोलेगा.

गृह मंत्रालय ने साइबर विंग (I4C) को मैटी (Meity) मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की तर्ज पर बड़ी ताकत दी है.

एमएचए ने हाल ही में इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर द‍िया है. आम चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने साइबर विंग I4C को दी है बड़ी ताकत दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अगर कोई खतरनाक कंटेंट डालता है तो उसको एमएचए का I4C विंग तत्काल डिलीट करने के अब निर्देश दे सकेगा. इससे पहले ये अधिकार केवल मैटी के पास था.

इसके अलावा गृह मंत्रालय का आई4सी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान फेक न्‍यूज के गोरखधंधे को रोकेगा और सरकार ने इसकी एक खास प्रणाली भी विकसित की है, जिससे देशभर की कोई भी पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है, जिनके इलाके में वायरल कंटेट फैलाया जा रहा है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.