गृह मंत्रालय ने आप नेता मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति दी

Politics

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस फ़ैसले के बाद सिसोदिया पर लगाए गए जासूसी कराने के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का रास्ता साफ हो गया है.

बीजेपी ने सिसोदिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ के ज़रिए केंद्रीय मंत्रालयों, विपक्षी दलों, विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों की जासूसी कराई.

आम आदमी पार्टी ने साल 2015 में दिल्ली में सरकार बनाने के बाद इस यूनिट का गठन किया था. विज़िलेंस विभाग के मंत्री होने के नाते सिसोदिया पर ये आरोप लगाए गए हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर चुके हैं.

इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज करने की अनमुति केंद्र सरकार से मांगी थी.

Compiled: up18 News