फिल्म: बैडएस रविकुमार
प्रमुख स्टारकास्ट: हिमेश रेशमिया, सिमोना जे, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा
डायरेक्टर: कीथ गोम्स
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
फिल्म अवधि: 144 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार रिलीज हो गई है. इस फिल्म के अनाउंसमेंट से ही दर्शकों के बीच में भारी क्रेज देखने को मिल रहा था और यकीन मानिए ये फिल्म फुल मसाला है.
बात कहानी की करें तो ये रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की कहानी है, जो एक बैडएस पुलिसवाला है. एक रील है जिसमें हमारे देश की सिक्योरिटी से जुड़ी खुफिया जानकारियां हैं, जो पाकिस्तान तक पहुंचाने का काम कार्लोस (प्रभुदेवा) उठाता है. लेकिन उसे रोकने की जिम्मेदारी रवि कुमार को मिलती है. इस मिशन के साथ ही हिमेश की लव स्टोरी भी जुड़ी होती है और कुछ अन्य प्लॉट्स भी. अब रवि कुमार कार्लोस को रोक पाता है या नहीं, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.ली
इस फिल्म की शुरुआत में ही कह दिया जाता है कि ‘लॉजिक इस ऑप्शनल’ यानी ज्यादा दिमाग लगाए बिना ही इस फिल्म को देखें, जैसे रोहित शेट्टी की फिल्मों को देखते हैं और ऐसा करते ही ये फिल्म खूब मजा देना शुरू कर देती है. फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा है, एक्शन कड़क है, डॉयलॉग्स सीटीमार है. वहीं एक ही फिल्म में आपको कई तरह के जॉनर का म्यूजिक भी मिल जाता है. कुल मिलाकर कीथ गोम्स का डायरेक्शन अच्छा है.
एक्टिंग में हिमेश रेशमिया का स्वैग देखते ही बनता है. कहीं पर वो अजय देवगन जैसी चाल चलते दिखते हैं और कहीं पर सलमान खान जैसा एक्शन. हिमेश की डायलॉग डिलीवरी देखते ही बनती है. फिल्म में लीड विलन बने प्रभुदेवा का भी अपने ही अंदाज में एक नए तरह के विलन को जन्म देते हैं. जो हीरो को आखिरी मौका देते हुए डांस करने का चांस देता है. वहीं कीर्ति कुल्हारी, जॉनी लीवर, राजेश शर्मा, सनी लियोनी, संजय मिश्रा, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा और मनीष वाधवा सहित अन्य एक्टर्स ने भी अपने रोल के साथ इंसाफ किया है.
कुल मिलाकर ये एक मजेदार फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स.