इजरायल-हमास युद्ध के बीच यूपी में हाई अलर्ट जारी, माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश की आशंका

Regional

दरअसल, इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश दिखाई देने लगा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद यूपी सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। योगी सरकार ने इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने दिया है निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के तमाम पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि सभी पुलिस कप्तान अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं को तत्काल संवाद करें। इस मामले में भारत सरकार के विचारों के खिलाफ किसी प्रकार की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।

सीएम योगी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी भारत सरकार की नीति के खिलाफ जाकर कोई अलग प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। दरअसल, भारत सरकार ने हमास को आतंकवादी संगठन मानते हुए विश्व के किसी भी कोने में होने वाली आतंकी गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई को उचित ठहराया है। इसको लेकर कुछ संगठन विरोधी विचार रख रहे हैं।

अलीगढ़ की घटना के बाद अलर्ट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। एएमयू से फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एएमयू कैंपस के बताए जा रहे वीडियो पर अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

एएमयू कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाले गए मार्च का मसला लखनऊ तक गूंजा है। एएमयू की घटना पर एसआई अजहर हसन की ओर से थाना सिविल लाइन में एएमयू कैम्पस में फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालने के मसले पर केस दर्ज कराया गया है। इस जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी करने का आरोप लगाया गया है।

एएमयू से पीएचडी कर रहे छात्र खालिद, एमबीए छात्र आतिफ, एमए के छात्र कामराम और मो. नावेद को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा-188, 153ए, 505 के तहत केस दर्ज किया गया है। मुकदमे में बिना अनुमति जुलूस निकालने, धार्मिक भावनाएं आहत करने, निषेधाज्ञा उल्लंघन और भड़काऊ नारे लगाने का आरोप लगाया गया है।

Compiled: up18 News