सुरक्षा कारणों से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा स्थगित, चारधाम यात्रा निर्बाध जारी

Regional

देहरादून (उत्तराखंड): भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान में उपजे हालातों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है. अगले आदेश तक सर्विस बंद रहेगी. आकाशवाणी उत्तराखंड पीआईबी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है. हालांकि, चारधाम यात्रा सुचारू चल रही है.

बताते चले कि, भारत-पाकिस्तान तनाव लगातार बढ़ रहा है. सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण हैं. इसी स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने राज्य की सीमाओं पर अलर्ट बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में तैनात प्रशासनिक इकाइयों को भी अलर्ट रखा गया है.

अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं. हाई लेवल मीटिंग में सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश हैं. राहत और बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है. जिलों और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के निर्देश हैं.

आपदा कंट्रोल रूम में भी 24 घंटे अधिकारियों तैनात हैं. सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं. प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां के स्टॉक को रखने, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू वेंटीलेटर, चिकित्सा व सर्जिकल उपकरण और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश हैं. आग बुझाने से संबंधित इंतजाम को दुरुस्त करने को कहा गया है.

-साभार सहित