हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय खूब बर्फबारी हो रही है। शिमला में तो चारों ओर बर्फ ही बर्फ ही दिख रही है। घूमने गए सैलानी इस मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं।
सैलानियों की संख्या में इजाफा
बर्फबारी के बाद शिमला मे एकाएक सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। बता दें जनवरी माह में हुई बर्फबारी के बाद शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ी थी।
ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी
शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इन इलाकों में पिछले दो दिन से भारी बर्फबारी का दौर जारी है।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
शिमला समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
रुई के फाहे
शिमला और आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से खूब बर्फबारी हो रही है। सड़क, पेड़ सब बर्फ से ढंक गए हैं।
-एजेंसियां