वाराणसी: विंध्याचल से दर्शन करके आ रहे एक परिवार से भरी कार खड़ी डंपर में घुस गई. घटना मिर्जामुराद के कछवा रोड क्षेत्र के फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के समीप का है. सूचना मिलते ही मौके पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंची. सभी घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां कार में बैठे चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि एक किशोर की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार पांच लोगों से भरी एक कार जिसमें फूल केसरी देवी पत्नी सुखनंदन ठाकुर (55), दीपक कुमार पुत्र चितरंजन पांडेय (35), दीपमाला पांडेय पत्नी दीपक कुमार (32) और एक अमृता गुप्ता पत्नी सुरेश गुप्ता (29) जिनकी मृत्यु हो गई है. जबकि कार सवार शिवम पांडेय पुत्र दीपक पाण्डेय बुरी तरह जख्मी है. सभी घायल प्लॉट नंबर 27 बजरंग नगर कॉलोनी थाना मडुवाड़ीह वाराणसी के रहने वाले थे. सभी लोग दर्शन करने विंध्याचल गए हुए थे, वापस आते समय कार खड़ी डंपर में घुस गई.
सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय राज वर्मा, कछवा रोड चौकी इंचार्ज जगदंबा सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने शिवम को छोड़कर सभी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजन बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच गए, वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है.
रिपोर्ट – आदर्श उर्फ हिमांशु उपाध्याय