उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती कार में आग लगने से हो लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके मे सनसनी मची है। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 119 स्थित अमरपाली प्लेटिनम सोसाइटी में एक चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
देखते ही देखते कार धू धू कर जलकर राख हो गई। इस घटना में दो कार सवार जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार में सवार दो लोग जल चुके थे। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को बरामद कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार चलने के साथ ही अचानक आग भी लग गई
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने मीडिया को बताया कि कार पहले रुकी हुई थी और फिर अचानक सोसाइटी में ही चलने लगी। कार चलने के साथ ही अचानक आग भी लग गई। कार में आग लगने के कारणों और सवारों लोगो के बारे में शिनाख्त की जा रही है।
Compiled: up18 News