अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 13% बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये हुआ

Business

इस साल अप्रैल में कुल कलेक्शन 1.8 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी है। बीते 7 महीने में 5 बार कुल कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये ऊपर पहुंचा है वहीं सिर्फ एक बार कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा।

जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी का इजाफा

अक्टूबर महीने में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1,72,003 करोड़ रुपए की कमाई हुई है जिसमें 30,062 करोड़ रुपए सीजीएसटी है, 38,171 करोड़ एसजीएसटी है, 91,315 करोड़ रुपए (माल के इंपोर्ट कलेक्शन 42,127 करोड़ रुपए के साथ) आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये (माल के इंपोर्ट पर कलेक्शन 1,294 करोड़ रुपए के साथ) सेस है। अक्टूबर में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू पिछले वर्ष के समान तिमाही की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन जीएसटी कलेक्शन अब 1.66 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।

इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन

खास बात तो ये है कि अक्टूबर महीने का जीएसटी कलेक्शन इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. इससे पहले अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला था। उसके बाद अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने 1.70 लाख करोड़ रुपए बैरियर को पार किया है। मौजूदा वित्त वर्ष में यह 5वां मौका है जब जीएसटी कलेक्शन ने 1.60 लाख करोड़ रुपए को पार किया है। सिर्फ दो ही ऐसे मौके आए जब यह आंकड़ा पार नहीं हो सका। मई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.57 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला था। उसके बाद अगस्त के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला था।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.