पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार देर रात महादेव की नगरी वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान वाराणसी वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया सड़कों पर बीछी फूलों की चादर इस बात का गवाह है।
#वाराणसी: @narendramodi जी का रोड शो हुआ शुरू
रात मे समर्थकों का भारी जमावड़ा
गुलाब की पंखुड़ियों से जनता कर रही स्वागत@ShubhamKlive pic.twitter.com/73DLOOv3H9
— अनुज प्रताप सिंह (@Draps78) February 22, 2024
सोशल मीडिया में उनके भव्य स्वागत और उनसे जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे है। ऐसे ही पीएम मोदी और सीएम योगी ने वाराणसी में सुनसान आधी रात में सड़कों का निरीक्षण किया। वायरल तस्वीरों में पीएम मोदी और सीएम योगी सन्नाटी सड़क पर खड़े नजर आ रहे है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इन तस्वीरों को शेयर किया है।
Upon landing in Kashi, inspected the Shivpur-Phulwaria-Lahartara Marg. This project was inaugurated recently and has been greatly helpful to people in the southern part of the city. pic.twitter.com/9W0YkaBdLX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024
दरअसल, पीएम मोदी का काफिला गेस्ट हाउस की ओर जा रहा था, इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अचानक कार से बाहर निकलकर हाल में बने शिवपुर फुलवरिया लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।
गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर देर रात वाराणसी पहुँचे पीएम मोदी ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/sMzZKBxEj3
— BJP (@BJP4India) February 22, 2024
इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। थोड़ी देर सड़क पर टहलकर विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पीएम बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में आऱाम करने के लिए निकल गए।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.