भारत सरकार ने बहाल किया 156 देश के नागरिकों को ई-पर्यटक वीजा

National

भारत सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी साझा की गई है।

गौरतलब है कि इस वीजा को मार्च 2020 में निलंबित कर दिया गया था। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया है।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि (10 वर्ष) का नियमित पर्यटक वीजा भी बहाल किया गया है।

-एजेंसियां