उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी यार्ड में लोडेड मालगाड़ी (बीटीपीएन) के 5 डिब्बे सुबह लगभग 5.30 बजे पटरी से उतर गए। जिसके कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-करारी अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कराने का काम शुरू करा दिया गया।
इस घटना में जानमाल की किसी भी तरह की हानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली लेकिन इस हादसे के बाद से कुछ गाड़ियां धोलपुर, अगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन नहीं जाएँगी।
मालगाड़ी के इस हादसे के बाद झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता के चलते दोनों ही रूट को बहाल कर दिया गया। झांसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान द्वारा यातायात चलाने की व्यवस्था की गयी है।
निरस्तीकरण
इस हादसे के बाद गाड़ी सं –11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-आगरा गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है।
मार्ग परिवर्तन
इस हादसे के बाद से ही माल गाड़ियों के संचालन को बरकरार रखने के लिए कई गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया और परिवर्तन करके निकाला गया।
गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
यह गाड़ी आगरा के इन स्टेशनों पर नहीं आएगी
कुछ गाड़ियों के रूट परिवर्तन होने के चलते गाड़ी संख्या 12803, 18237, 12707, 18477 धोलपुर, आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन नहीं जाएँगी।
नोट–अधिक जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करें-
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.