प्रयागराज। यूपी में महाकुंभ मेले 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने योगी सरकार के अनुरोध पर एक बड़ा फैसला लिया है। जो यूपी के प्रयागराज जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने वाले सभी टोल प्लाजा फ्री होंगे। इसको लेकर एनएचएआई तैयारी कर रहा है। इस नियम के लागू होने से लोगों को काफी फायदा होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा। यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा।
फ्री टोल टैक्स की यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगी। हालांकि कमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा, जिन पर माल लदा होगा। सरिया, सीमेंट, बालू और इलेकट्रॉनिक्स सामान लदे वाहनों से टोल वसूला जाएगा। यदि आप जीप, कार, जो कमर्शियल में पंजीकृत होंगे। उनसे भी टोल नहीं लिया जाएगा। यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
बता दें कि पिछले कुम्भ-2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था। साधु संतों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो कि पिछले कुंभ मेले की तुलना में डेढ़ से दो गुना है। महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य गंतव्य स्थल त्रिवेणी संगम है। त्रिवेणी संगम को शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
साभार सहित