गो-फर्स्ट एयरलाइन ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन क्या किया दूसरी एयरलाइंस की तो चांदी हो गई हैं। सभी गो-फर्स्ट के ग्राहकों को अपने पास लाने की कोशिशों में लगी हैं। स्पाइसजेट सरकार से कर्ज लेकर अपने 25 बंद पडे़ एयरक्राफ्ट्स को फिर से सर्विस में ला रहा है। इस बीच शेयर मार्केट में एविएशन स्टॉक्स में भारी तेजी देखी जा रही है।
बुधवार सुबह से ही इन शेयरों में अच्छी-खासी खरीदारी देखने को मिल रही है। इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर तो 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। स्पाइसजेट के शेयर में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा ताल एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है।
52 वीक हाई पर पहुंचा इंडिगो का शेयर
इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयर में बुधवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे यह बीएसई पर 5.22 फीसदी या 108.15 रुपये के उछाल के साथ 2178.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 2235.95 रुपये तक गया। यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। इस बढ़त से बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 83,933.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
स्पाइसजेट के शेयर में अच्छी तेजी
स्पाइसजेट के शेयर में भी बुधवार सुबह अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे के करीब यह शेयर 4.26 फीसदी या 1.34 रुपये की बढ़त के साथ 32.83 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 33.25 रुपये तक गया। स्पाइसजेट के शेयर का 52 वीक हाई 54.05 रुपये और 52 वीक लो 26.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1975.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
जेट एयरवेज में अपर सर्किट
जेट एयरवेज के शेयर में बंपर खरीदारी देखने को मिली है। इससे यह शेयर अपर सर्किट में चला गया है। यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट या 2.88 रुपये बढ़कर 60.59 रुपये पर पहुंच गया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 137.60 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 55.83 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 688.29 रुपये है।
इन शेयरों में भी उछाल
ताल एंटरप्राइजेज के शेयर में भी तेजी देखने को मिली। यह शुरुआती कारोबार में 2.16 फीसदी या 42.55 रुपये बढ़कर 2016.10 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 628.29 करोड़ रुपये है। ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प के शेयर में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। यह शेयर 4.08 फीसदी या 2.37 रुपये बढ़कर 60.39 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 84.55 करोड़ रुपये है।
Compiled: up18 News