मुंबई (अनिल बेदाग): ग्लोटिस लिमिटेड (“कंपनी”) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की शुरुआत सोमवार, 29 सितंबर 2025 को करने जा रही है। इस इश्यू के लिए एंकर निवेशकों की बोली प्रक्रिया शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को आयोजित होगी, जबकि सामान्य निवेशकों के लिए बोली की अंतिम तिथि बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
कंपनी ने अपने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के लिए मूल्य बैंड 120 रुपये से 129 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। निवेशक न्यूनतम 114 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद उसी के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं।
इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 160 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू शामिल है। साथ ही, विक्रय शेयरधारक कुल 1,13,95,640 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी करेंगे। इनमें प्रवर्तक शेयरधारक रामकुमार सेंथिलवेल और कुट्टप्पन मणिकंदन द्वारा संयुक्त रूप से 56,97,820 शेयर शामिल होंगे।
यह पेशकश सेबी आईसीडीआर विनियमों के तहत बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से होगी। इसके अनुसार, ऑफर का कम से कम 30% हिस्सा अर्हता प्राप्त संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगा। इस हिस्से में से 60% तक एंकर निवेशकों को आवंटित किया जा सकता है, जिसमें एक-तिहाई से अधिक घरेलू म्यूचुअल फंड्स के लिए सुरक्षित रहेगा। आवंटन, घरेलू म्यूचुअल फंडों से वैध बोलियां प्राप्त होने पर ही संभव होगा।
-up18News