हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2024 में घड़ी ड‍िटर्जेंट के मुरलीधर ज्ञानचंदानी की लंबी छलांग

Business

कानपुर के रहने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी की संपत्ति का आकलन 183 अरब रुपए किया गया है. जबकि उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी की संपत्ति 125 अरब रुपए के आसपास बताई जाती है. इस तरह दोनों की कुल संपत्ति 300 अरब रुपए से अधिक बैठती है.

हुरुन की लिस्ट में इस साल भारत के 271 अरबपति शामिल हैं. इस बार लिस्ट में भारत से 167 अरबपति शामिल हुए हैं, जबकि 94 बाहर भी हो गए हैं.

ऐसे शुरू हुआ ‘घड़ी’ का सफर

‘घड़ी’ आज भारत के सबसे बड़े एफएमसीजी और डिटर्जेंट ब्रांड में से एक है. इसकी शुरुआत ज्ञानचंदानी बंधुओं के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने की थी. पहले साबुन बनाने में तेल का इस्तेमाल होता था, दयालदास ज्ञानचंदानी ने इसमें तेल की जगह गिलिस्रीन का इस्तेमाल शुरू किया. देखते ही देखते उनका साबुन लोगों के बीच पॉपुलर हो गया और आज ये घर-घर में जाना पहचाना नाम है.

‘घड़ी’ ब्रांड के मालिक रोहित सरफैक्टेंट्स (RSPL) है. समय के साथ इस ग्रुप ने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया और लेदर प्रोडक्ट मार्केट में उतरी, जो कानपुर की सबसे बड़ी पहचान है. कंपनी ने Red & Chief ब्रांड नाम से पहले चमड़े के जूते बाजार में उतारे, फिर इसी ब्रांड नाम से ‘मेन्स एसेसरीज’ की एक कंप्लीट रेंज उतारी है. ये कंपनी प्रीमियम लेदर प्रोडक्ट्स को अफॉर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध कराती है.

– एजेंसी